Labels
Labels
Facebook Badge
सलाह लें ,पर संभल कर…..
- Get link
- X
- Other Apps
एक बार एक
आदमी अपने छोटे से बालक के साथ एक घने जंगल से जा रहा था! तभी रास्ते मे
उस बालक को प्यास लगी , और उसे पानी पिलाने उसका पिता उसे एक नदी पर ले
गया , नदी पर पानी पीते पीते अचानक वो बालक पानी मे गिर गया , और डूबने से
उसके प्राण निकल गए! वो आदमी बड़ा दुखी हुआ, और उसने सोचा की इस घने
जंगल मे इस बालक की अंतिम क्रिया किस प्रकार करूँ ! तभी उसका रोना सुनकर
एक गिद्ध , सियार और नदी से एक कछुआ वहा आ गए , और उस आदमी से सहानुभूति
व्यक्त करने लगे , आदमी की परेशानी जान कर सब अपनी अपनी सलाह देने लगे!
सियार ने
लार टपकाते हुए कहा , ऐसा करो इस बालक के शरीर को इस जंगल मे ही किसी
चट्टान के ऊपर छोड़ जाओ, धरती माता इसका उद्धार कर देगी! तभी गिद्ध अपनी
ख़ुशी छुपाते हुए बोला, नहीं धरती पर तो इसको जानवर खा जाएँगे, ऐसा
करो इसे किसी वृक्ष के ऊपर डाल दो ,ताकि सूरज की गर्मी से इसकी अंतिम गति
अच्छी होजाएगी! उन दोनों की बाते सुनकर कछुआ भी अपनी भूख को छुपाते हुआ
बोला ,नहीं आप इन दोनों की बातो मे मत आओ, इस बालक की जान पानी मे गई है,
इसलिए आप इसे नदी मे ही बहा दो !
और इसके
बाद तीनो अपने अपने कहे अनुसार उस आदमी पर जोर डालने लगे ! तब उस आदमी ने
अपने विवेक का सहारा लिया और उन तीनो से कहा , तुम तीनो की सहानुभूति भरी
सलाह मे मुझे तुम्हारे स्वार्थ की गंध आ रही है, सियार चाहता है की
मैं इस बालक के शरीर को ऐसे ही जमीन पर छोड़ दूँ ताकि ये उसे आराम से खा
सके, और गिद्ध तुम किसी पेड़ पर इस बालक के शरीर को इसलिए रखने की
सलाह दे रहे हो ताकि इस सियार और कछुआ से बच कर आराम से तुम दावत उड़ा सको
, और कछुआ तुम नदी के अन्दर रहते हो इसलिए नदी मे अपनी दावत का इंतजाम
कर रहे हो ! तुम्हे सलाह देने के लिए धन्यवाद , लेकिन मै इस बालक के
शरीर को अग्नि को समर्पित करूँगा , ना की तुम्हारा भोजन बनने दूंगा!
यह सुन कर वो तीनो अपना सा मुह लेकर वहा से चले गए!
दोस्तों मै यह नहीं कह रहा हूँ की हर
व्यक्ति आपको स्वार्थ भरी सलाह ही देगा , लेकिन आज के इस competitive युग
मे हम अगर अपने विवेक की छलनी से किसी सलाह को छान ले तो शायद ज्यादा
सही रहेगा ! हो सकता है की आप लोग मेरी बात से पूरी तरह सहमत ना हो ,पर
कहीं ना कहीं आज के युग में ये भी तो सच है कि - मेरे नज़दीक रहते है कुछ दोस्त ऐसे ,जो मुझ में ढुंढते है गलतियां अपनी……….अब तो पत्थर भी मुझसे ये कहकर बचने लगे की
तुम न संभलोगे ठोकरें खा कर
तुम न संभलोगे ठोकरें खा कर
- Get link
- X
- Other Apps
Popular posts from this blog
Kuch Tabiyat Hi Mili Thi Aisi....
Kuch Tabiyat Hi Mili Thi Aisi Chain Se Jeene Ki Surat Na Hui, Jisko Chaha Use Apna Na Sake Jo Mila Usse Mohabbat Na Hui, Jisse Jab Tak Mile Dil Hi Se Mile Dil Jo Badla To Fasana Badla, RasMein Duniya Ki Nibhane Ke Liye HuMse Rishton Ki Tijarat Na Hui, Dur Se Tah Wo Kayi Chehron Me Paas Se Koi Bhi Waisa Na Laga, Bewafai Bhi Usi Ka Tha Chalan Phir Kisise Hi Shikayat Na Hui, Waqt Rutha Raha Bachhe Ki Tarah Raah Mein Koi Khilauna Na Mila, Dosti Bhi To Nibhayi Na Gayi, DushMani Mein Bhi Adaavat Na Hui... see more
पेट के ख़ातिर
हमनें जिन्हें चुना था कभी पेट के ख़ातिर ; वो हमको ही खाने लगे हैं पेट के ख़ातिर . धरती निचोड़ कर के बढ़े हो तो छाँव दो ; क्यों ताड़ बन खड़े हो महज़ पेट के ख़ातिर . माँ - बाप ने जिनको पढ़ाया पेट काट के ; बच्चे पहुँच से दूर बसे पेट के ख़ातिर . मैं जिसके दिल - दिमाग में बसता था रात - दिन ; वो इक धनी से ब्याह उठी पेट के ख़ातिर . जो भी उसूल हमनें बनाए थे जोश में ; सब धीरे - धीरे बिकते गए पेट के ख़ातिर . ग़र नींद उसे ख़्वाब में दावत खिलाये तो ; सोता रहे गरीब सदा पेट के ख़ातिर . आँखों में भूख ले के भटकती थी दर - ब - दर ; पगली का पेट फूल गया पेट के ख़ातिर .
♥♥♥Unke bare mai♥♥♥
Aaj bhi sab puchhte hai… mere se … unke bare mai….♥♥ Wo kya boli thi.. tune kya kaha tha.. Kya seen hua tha ….kuch to bta..?? Uske bare mai…♥♥ Mai kuchh batata…. Kuchh chhupata… ... Unke bare mai…♥ Mai kya btatau… ya na batau… Kuch samjh nahi aata…mai baat ko badal jata hu… Koi na koi fir puchhta hai… kha kho gya … Bta na yaar… wo pahli mulakat aur…. Uske bare mai….♥ Mai khuch btata kuch chhupata.. Uske bare mai… Uske jikar se hi khuch..aajib sa hota hai dil mai… Dil karta hai sabko sach sach bta du…. Uske bare me….. Fir bhi kuchh raj dawa leta.. aur kuch kah nahi pata …. Unke bare me…. ♥♥ College se lekar..mall tak.. Metro ..se lekar..bus tak.. Kuch yaad aata hai.. kuch bhool gya hu.. Uske bare mai… Sab puchhte hai….aaj bhi …kya seen hua tha Unke bare mai… ♥♥ Sab ko aata hai …maja..puchh ke … Uske bare mai… Ma...
Comments
Post a Comment