मै करू तो साला.....



ना कोई किसी का जीजा है, ना कोई किसी क साला है,
चूप कीजिए,ना यहाँ कोई गडबड है ना कोई घोटाला है.

जनता इन बहकाउ बातो पर बिल्कुल ही कान ना धरे,

इक राजनैतिक साज़िश है, न्यूज् चैनलो का मशाला है.

ना कोई कोयले की दलाली, ना ही कोई घालम-पेल ,
मेहनत कश है झूठे नही, बस इसलिए मुह काला है.

ना हम किसी के कठपुतली , ना ही रिमोट कंट्रोल्ड
राज करने का बस मेरा अन्दाज़ ही कुछ् निराला है.

अरे विपछी भाई,क्यु रोते हो उनकी बेधडक तरक्की से,
चाभी ढूढो उसकी तेरी किस्मत पर जडा, जो ताला है.

Comments

Popular posts from this blog

उसकी आँखों के बारे में क्या जानते हो ?

♥ ♥ Tanha dil tanha safar ♥ ♥

Wo mehndi lage hath dikha k Roi :(