Posts

Showing posts from October, 2012

सूरज का सामना..

चार दिवारी से बहार निकले, तो हवा के छूने का एहसास हुवा. कुछ चमक सूरज की - आँखों को चका-चोंध करने लगी. आंखें खुलने से पहले ही बंद होती दिखीं. हम फिर से छाँव ढूंढ़ने लगे, किसी मज़बूत पेड़ की आड़ में छुपने लगे. अचानक किसी ने हाथ थामा- और जोर से खींचा. हम फिर से सूरज का सामना करने लगे, आंखें टकराई तो देखा! नई सुबह ने हाथ खीचा था. वो मुस्कराकर कह रही थी, पगले! ये ही है वो ख़जाना, जिसको- तूने अब पाया है. घुटन का हर वो ज़माना, जब तू मार के आया है. घबरा मत! एक टक देखता जा, हर चमक तेरे से टकरा कर- खुद झुक जायेगी. हर मदहोश हवा तुझे पाके खुश हो जाएगी, एक-दर-एक सीढ़ियाँ चढ़ता जा, होसलों को और बुलंद करता जा, बेरोकटोक बढ़ता जा – क्यूंकि- तुझे सूरज के करीब नहीं पहुँचना- खुद सूरज बनना है. फिर किसी के लिए तेज़ चमक बनना है. हर वो, जो उस पेड़ की आड़ में खड़ा रहेगा? तुझे उसका सामना करना है. मैं तो हर रोज़ तुझे यहीं मिलूंगी, तेरे इंतजार में, नई चेतना बन कर. नया एहसास बन कर. नई तमन्ना बन कर.

मै करू तो साला.....

ना कोई किसी का जीजा है, ना कोई किसी क साला है, चूप कीजिए,ना यहाँ कोई गडबड है ना कोई घोटाला है. जनता इन बहकाउ बातो पर बिल्कुल ही कान ना धरे, इक राजनैतिक साज़िश है, न्यूज् चैनलो का मशाला है. ना कोई कोयले की दलाली, ना ही कोई घालम-पेल , मेहनत कश है झूठे नही, बस इसलिए मुह काला है. ना हम किसी के कठपुतली , ना ही रिमोट कंट्रोल्ड राज करने का बस मेरा अन्दाज़ ही कुछ् निराला है. अरे विपछी भाई,क्यु रोते हो उनकी बेधडक तरक्की से, चाभी ढूढो उसकी तेरी किस्मत पर जडा, जो ताला है.

Impact of Social Media on Society

By sheshant saurabh "Do you have Facebook?" "Yes, of course. But I don't think you can find me, as there are too many people who have the same name as me. Try searching with my surname as well." "Hey, you celebrated your birthday in K-Box, right? I saw the photos in your Facebook." "Bro, I saw your comments about the YouTube video that I've posted in my blog. I'm happy that you are also deeply moved by the 'Dancing Peacock Man' as well." Social media or "social networking" has almost become part of our daily lives and being tossed around over the past few years. It is like any other media such as newspaper, radio and television but it is far more than just about sharing information and ideas. Social networking tools like Twitter, Facebook, Flickr and Blogs have facilitated creation and exchange of ideas so quickly and widely than the conventional media. The power of define and control a brand is s...