Posts

Sheshant new blog

Tiger Donkey And Grass Story In Hindi

Image
  एक दिन की बात है। एक गधा हरे भरे मैदान से घास चरकर लौट रहा था। उसकी मुलाकात बाघ से हो गई। बाघ ने पूछा, “क्यों गधे! हरी हरी घास चर कर आ रहे हो।” गधा तुनक कर बोला, “घास हरी नहीं नीली होती है।” “क्या कह रहे हो गधे? घास हरी होती है।” बाघ बिगड़कर बोला। दोनों में बहस होने लगी। कोई अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं था। काफ़ी देर बहस करने के बाद भी परिणाम न निकलता देख कर बाघ बोला, “ऐसा करते हैं जंगल के राजा शेर के पास चलते हैं। वही फैसला करेंगे कि हम दोनों में से कौन सही है और कौन गलत।” गधा राज़ी हो गया। दोनों शेर के पास पहुंचे। शेर उस समय खा पीकर सोने की तैयारी में था। दोनों को अपने पास आया देखकर शेर ने पूछा, “क्या बात है? इस समय कैसे आना हुआ? और वो भी एक साथ!” बाघ के कुछ कहने के पहले गधा बोल पड़ा, “वनराज! बाघ कहता है घास हरी होती है, मैं कहता हूं नीली। अब आप ही फ़ैसला करें।” शेर बोला, “मूर्ख तुम हो। गधे तुम जाओ। मैं बाघ को एक साल तक मौन रहने की सज़ा देता हूं।” खुश होकर गधा लौट गया। शेर ने घूरकर बाघ को देखा। बाघ बोला, “वनराज! सब जानते हैं कि घास हरी होती है। ये गधा मूर्ख है।” दुखी बाघ...

वेलेंटाइन बाबा के कसम

Image
  मेरी प्यारी पिंकी.... वेलेंटाइन बाबा के कसम. इ लभ लेटर मैं सरसों के खेत से नहीं तुम्हारी मुहब्बत के टावर पर चढ़कर लिख रहा हूँ... डीह बाबा काली माई के कसम आज तीन दिन से मोबाइल में टावरे नहीं पकड़ रहा था... ए पिंकी. खीसियाना मत... मोहब्बत के दुश्मन खाली हमारे तुम्हारे बाउजी नहीं यूनिनार आ एयरसेल वालें भी हैं.. जब फोनवा नहीं मिलता है न रतिया को तो मनवा करता है कि सड़की पर दउड़ दउड़ कर जान दे दें.... अरे इन सबको आशिक़ों के दुःख का क्या पता रे?. हम चार किलो चावल बेच के नाइट फ्री वाला पैक डलवाये थे... लेकिन हाय रे वेलेंटाइन.. रोज डे निकस गया प्रपोज डे बीत गया आज टेडी डे चला गया..हम तुमको हलो भी नहीं कह पाये। कभी कभी तो मन तो करता है की चार काठा खेत बेचकर एक दुआर पर टावर लगवा लें..आ रात भर तुमसे इलू इलू करें। जानती हो आज रहल नही जा रहा था एकदम..मनवा एतना लभेरिया गया है कि एकदम बेचैनी लेस दिया था... इधर बाऊजी अलगे परसान किये हैं... माई अलगे नोकरी करने के लिए खिसिया रही है.... कल आलू में दवाई छिड़कना है.. मटर में पानी चलाना है..सांझी को गेंहू पीसवाना है नाही तो माई बेलना से मारके सब बेलनट...

उसे भी अपना दीवाना बना लेता

तुझे भी अपने साथ रखता और उसे भी अपना दीवाना बना लेता अगर मैं चाहता तो दिल मे कोई चोर दरवाज़ा बना लेता मैं अपने ख्वाब पूरे कर के खुश हूँ पर ये पछतावा नही जाता के मुस्तक़बिल बनाने से तो अच्छा था तुझे अपना बना लेता अकेला आदमी हूँ और अचानक आये हो जो कुछ था हाजिर है अगर तुम आने से पहले बता देते तो कुछ अच्छा बना लेता

COVDI19: बचाव के लिए फेस शिल्ड कितना सुरक्षित है? यहां जानें वो बातें जो कोई नहीं बताएगा

Image
COVDI19 : बचाव के लिए फेस शिल्ड कितना सुरक्षित है ? यहां जानें वो बातें जो कोई नहीं बताएगा   ज्यादातर डॉक्टर बचाव के लिए फेस शिल्ड (Face Shield) इस्तेमाल कर रहे हैं . इसके अलावा आपने फ्लाइटों में यात्रा करने वालों को भी फेस मास्क की जगह फेस शिल्ड इस्तेमाल करते देखा होगा .   नई दिल्ली :   कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचाव के लिए आपको लगातार विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिल रही है . अभी तक आपको सिर्फ फेस मास्क (Face Mask) और सैनिटाइजर (Sanitizer) से ही बचाव के बारे में बताया जा रहा है . लेकिन आपने देखा होगा कि ज्यादातर डॉक्टर बचाव के लिए फेस शिल्ड (Face Shield) इस्तेमाल कर रहे हैं . इसके अलावा आपने फ्लाइटों में यात्रा करने वालों को भी फेस मास्क की जगह फेस शिल्ड इस्तेमाल करते देखा होगा . आज हम आपको दे रहे हैं फेस शिल्ड के बारे में अहम जानकारी जो आपके लिए मददगार होगा . फेस शिल्ड का उड़ता रहा है मजाक आपको याद होगा कि कोर...