Labels
Labels
Facebook Badge
वेलेंटाइन बाबा के कसम
- Get link
- X
- Other Apps
मेरी प्यारी पिंकी....
वेलेंटाइन बाबा के कसम.
इ लभ लेटर मैं सरसों के खेत से नहीं तुम्हारी मुहब्बत के टावर पर चढ़कर लिख रहा हूँ...
डीह बाबा काली माई के कसम आज तीन दिन से मोबाइल में टावरे नहीं पकड़ रहा था...
ए पिंकी. खीसियाना मत... मोहब्बत के दुश्मन खाली हमारे तुम्हारे बाउजी नहीं यूनिनार आ एयरसेल वालें भी हैं..
जब फोनवा नहीं मिलता है न रतिया को तो मनवा करता है कि सड़की पर दउड़ दउड़ कर जान दे दें....
अरे इन सबको आशिक़ों के दुःख का क्या पता रे?.
हम चार किलो चावल बेच के नाइट फ्री वाला पैक डलवाये थे...
लेकिन हाय रे वेलेंटाइन.. रोज डे निकस गया
प्रपोज डे बीत गया आज टेडी डे चला गया..हम तुमको हलो भी नहीं कह पाये।
कभी कभी तो मन तो करता है की चार काठा खेत बेचकर एक दुआर पर टावर लगवा लें..आ रात भर तुमसे इलू इलू करें।
जानती हो आज रहल नही जा रहा था एकदम..मनवा एतना लभेरिया गया है कि एकदम बेचैनी लेस दिया था...
इधर बाऊजी अलगे परसान किये हैं...
माई अलगे नोकरी करने के लिए खिसिया रही है....
कल आलू में दवाई छिड़कना है.. मटर में पानी चलाना है..सांझी को गेंहू पीसवाना है नाही तो माई बेलना से मारके सब बेलनटाइन निकाल देगी... फेर चना के खेत घूमना है.
ईख भी पेरा रहा था..गुड़ बन रहा था...एकदम तुम्हारी बातों जइसा मीठा...
तुमको पता है जब जब सरसो का खेत देखता हूँ न तब तब तुम्हारी बहुते याद आती है..
लगता है तुम हंसते हुए दौड़कर मेरे पास आ रही हो....मन करता है ये सरसों का फूल तोड़कर तुम्हारे जूड़े में लगा दूँ..आ जोर से कहूं..."आई लव यू पिंकी"...
अरे अब गरीब लड़के कहाँ से सौ रुपया का गुलाब खरीदेंगे?....
जानती हो हवा एकदम फगुनहटा बह रही है... तुम तो घर से निकलती नहीं हो....यहाँ मटर,चना जौ के पत्ते सरसरा रहे हैं...रहर और लेतरी आपस में बतिया रहे हैं.....मन करता है खेत में ही तुम्हारा दुपट्टा बिछाकर सो जाऊं आ सीधे होली के बिहान उठूँ....
बाकी तुम्हारे उस बाउजी के अमरिस पुरिया जइसन फेस देखकर ऐसा लगता है जैसे सरसो के खेत में साँड़ घुस आया हो..
मनवे बीजूक जाता है।
छोड़ो..उस दिन तो बबीतवा के बियाह में तुम आई थी न..हम देखे थे..
तुम केतना खुश थी...करिया सूट में एकदम गुलाब जामुन जैसा लग रही थी...
तुमको पता है तुमको देखकर हम दू घण्टा नागिन डांस किये थे।
ए पिंकी अच्छे से रहना..अब तुम्हारा 18 से परीक्षा भी है....नीमन से पढ़ना..बाकी हम खिड़की पर खड़े होकर नकल करवाने के लिये ज़िंदा हैं न....
चिंता मत करना ..बस काका आ विद्या का गाइड खरीद लेना....
इ खाली तुम्हारे इंटर का परीक्षा नहीं पिंकी मेरे इश्क का इम्तेहान भी है।
नितीश भाई आ लालू यादव के कसम कवन उड़ाका दल रोक लेगा रे नकल करने से।
बाकी सब ठीके है...रात दिन तुम्हारी याद आती है.पागल का हाल हो गया है.....
रहा नहीं जा रहा..अब खेती का काम करके हमू जल्दी से दौड़ निकालेंगे ...तेरह को बनारस में भरती है. देखो बरम बाबा का आशीर्वाद रहा तो मलेटरी में भरती होकर तुमसे जल्दी बियाह करेंगे...
हम नहीं चाहते की तुम्हारा बियाह किसी बीटेक्स वाले से हो जाए और हमको तुम्हारे बियाह में रो रोकर पूड़ी पत्तल गिलास चलाना पड़े...
आई लभ यू रे पिंकी।
.कल दू बजे बजरंगबली के मंदिरवा पर आ जाना..
आई मिस यू..
एगो गाना गाने का मन कर रहल है।
"ए हो ब्यूटी के खजाना बाड़ू लभ लेटर के पाना
मनवा लागे नाहीं जबसे दीदार भइल बा
ए जान हो तोहरा से प्यार भइल बा।।
तुम्हारे पियार में हमेशा से पागल
मंटुआ
- Get link
- X
- Other Apps
Popular posts from this blog
उसकी आँखों के बारे में क्या जानते हो ?
♥ ♥ Tanha dil tanha safar ♥ ♥
Zara tham tham ke barsa kar abhi itna na rootha kar Abhi to dur hai manzil Abhi khud ko na tanha kar Teri ankhein samandar hain Samandar ko na sehra kar Mera dil doob jata hain Mujhe aise na dekha kar Hawa mujh se kahe pagal Na yun raston mein betha kar Woh ek din chor jaye ga Usay itna na chaha kar ♥ ♥ ♥ ♥ "Koi Manzil Nahi Jachti, Safar Achcha Nahi Lagta , Agar Ghar Laut Bhi Aaun To Ghar Achcha Nahi Lagta , Karun kuchbhi,Mai ab Duniya ko sab,Achcha hi lagta hai Mujhe Kuch Bhi Tumhare Bin Magar Achcha Nahi Lagta" ♥ ♥ see more
Wo mehndi lage hath dikha k Roi :(
Wo mehndi lage hath dikha k Roi, Me kisi or ki hon wo ye bta k roi, Me bola kon he wo khushnseeb, Wo mahndi se likha hua nam dekha k roi, Kahen gham se phat na jaey jigr mera, Wo hnste hnste muje hnsa k roi, Dil na tote uska gham-e-hijar me, Me b rOYa wo b meri aankh se aankh mila k roi, Usne jana jb mere rone ka sbab, Apne ansu meri hatheli pe sja k roi, Jb b daikha use hnste hve daikha, Wqt-e- hina hr khushi ko wo bhula k roi, Dil ne chaha use g bhr k daikh loon, Wo meri aankhun ki pyas ko bujha k roi, Muj ko khone k gam me mohaal ho kr, Wo meri tsveer ko honton se lga k roi.. :-( see more
Comments
Post a Comment