उसे भी अपना दीवाना बना लेता

तुझे भी अपने साथ रखता और उसे भी अपना दीवाना बना लेता


अगर मैं चाहता तो दिल मे कोई चोर दरवाज़ा बना लेता

मैं अपने ख्वाब पूरे कर के खुश हूँ पर ये पछतावा नही जाता

के मुस्तक़बिल बनाने से तो अच्छा था तुझे अपना बना लेता

अकेला आदमी हूँ और अचानक आये हो

जो कुछ था हाजिर है

अगर तुम आने से पहले बता देते तो कुछ अच्छा बना लेता

Comments

Popular posts from this blog

उसकी आँखों के बारे में क्या जानते हो ?

♥ ♥ Tanha dil tanha safar ♥ ♥

Wo mehndi lage hath dikha k Roi :(